Redmi A4 5G – अब लोग सस्ते फोन में भी वही सब चाहते हैं जो पहले सिर्फ महंगे फोन में मिलता था।

Redmi ने यही पकड़ लिया और मार्केट में उतारा अपना नया फोन – Redmi A4 5G।
लुक में बढ़िया है, अंदर से दमदार है और खास बात ये कि 10 हजार से कम में 5G भी दे रहा है।
Redmi A4 5G Features
Display – फोन की स्क्रीन 6.88 इंच की है — और हाँ, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है, जिससे स्क्रीन चलाते वक्त सब कुछ स्मूद लगेगा। ब्राइटनेस भी ठीकठाक है, यानी बाहर धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आ जाएगी।
Camera – अब इतना सस्ता फोन है तो कैमरे से बहुत उम्मीद मत रखो। लेकिन हाँ, 50MP का मेन कैमरा ठीक-ठाक फोटो निकाल देता है, खासकर दिन में। फ्रंट में 5MP का कैमरा है — चलो, सेल्फी आ ही जाती है और वीडियो कॉल भी काम चलाऊ हो जाती है।
Processor – इस फोन में Snapdragon 4s Gen 2 चिप लगी है, जो रोजमर्रा के काम जैसे कॉल करना, चैटिंग करना, वीडियो देखना या हल्का-फुल्का गेम खेलने जैसे काम बड़े आराम से कर लेता है। इस दाम में इसकी परफॉर्मेंस बिल्कुल ठीक बैठती है।
RAM & ROM – फोन में 4GB RAM मिलती है, और साथ में 64GB या 128GB स्टोरेज का ऑप्शन है। चाहो तो मेमोरी कार्ड लगाकर स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हो।
Battery – Redmi A4 5G स्मार्टफोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है, जिसे एक बार चार्ज कर कोई भी पूरा दिन आराम चला सकता है। अब चार्जिंग की बात करें तो फोन खुद तो 18W चार्जिंग सपोर्ट करता है, लेकिन Redmi ने दिल दिखाते हुए बॉक्स में 33W का चार्जर दे दिया है।
Redmi A4 5G Price In India
अब बात करते हैं सबसे काम की चीज़ यानी कीमत की। Redmi A4 5G दो मॉडल में आया है — एक जिसमें 64GB स्टोरेज है और वो मिलता है ₹8,499 में। दूसरा है थोड़ा ज्यादा स्टोरेज वाला, 128GB वाला, जिसकी कीमत रखी गई है ₹9,499।