Poco की नई 5G स्मार्टफ़ोन सस्ते प्राइस पर हो गया लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा जबदस्त कैमरा, जाने दाम

पोको कंपनी ने 3 साल सिक्योरिटी पैच और 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ एक नया स्मार्टफोन पोको M6 5G लॉन्च किया है। पोको के इस स्मार्टफोन में Corning Gorilla Glass सपोर्ट, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और 2 एंड्राइड अपडेट दिया गया है। 

Poco M6 5G

इस लेख में Poco M6 5G स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। 

Poco M6 5G Smartphone All Features And Specification Details

Camera – पोको M6 5G स्मार्टफोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा पीछे वाले भाग में Voice Shutter फीचर के साथ 50MP का कैमरा मिलता है। 

Battery – पोको M6 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की Li-Po बैटरी के साथ 18W Fast चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

Colour Option – पोको M6 5G स्मार्टफोन को Orion Blue, Polaris Green तथा Galactic Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

Display – पोको M6 5G स्मार्टफोन में 6.74 इंच कलर IPS LCD स्क्रीन के साथ 720×1650 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.06% और पिक्सल डेंसिटी 267 PPI है। 

Processor – पोको M6 5G स्मार्टफोन में 2.2 GHz Octa Core प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100 Plus चिपसेट दिया गया है, जो एंड्रॉयड v13 OS के साथ आता है। 

RAM And ROM – पोको M6 5G स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है। 

Release Date – पोको M6 5G स्मार्टफोन 22 December 2023 को रिलीज हुआ था। 

Poco M6 5G Smartphone Price Detail in India 

पोको M6 5G स्मार्टफोन के (8GB RAM + 256GB Storage) का प्राइस भारतीय बाजार में 13,499 रूपए है। 

Scroll to Top