Google का जबरदस्त 5G स्मार्टफ़ोन धाकड़ कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, 12GB रैम के साथ मिलेगा 5100mAh की बैटरी

गूगल कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ एक नया स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 9a लॉन्च किया है, जिसमें IP68 रेटिंग, 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस, सिक्योरिटी तथा  पिक्सल ड्रॉप अपडेट, एआई मोबाइल (Gemini) और स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। 

Google Pixel 9a

तो आइए जानते हैं, Google Pixel 9a स्मार्टफोन में दिए गए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में। 

Google Pixel 9a Smartphone All Features And Specification 

Camera – गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है तथा पीछे वाले भाग में 48MP+13MP का कैमरा दिया गया है। 

Battery – गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन में 23W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5100mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन को Obsidian, Porcelain तथा Iris कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन में 1080×2424 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.3 इंच Color OLED स्क्रीन दिया गया है, जो 422 PPI पिक्सल डेंसिटी और 83.5 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। 

Processor – गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन में 3.1 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ Google Tensor G4 चिपसेट दिया गया है। 

RAM And ROM – गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 

Weight & Dimension – फोन का कुल वजन 185.9 ग्राम तथा डायमेंशन 73.3×154.7×8.9mm है। 

Release Date – गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन को 19 मार्च 2025 को रिलीज किया गया था। 

Google Pixel 9a Smartphone Price Detail 

गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन के (8GB रैम + 256GB स्टोरेज) का प्राइस 49,999 रूपए है।

Scroll to Top