OnePlus 13T प्रीमियम 5G स्मार्टफ़ोन 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, 16GB रैम के साथ मिलेगा 6260mAh धाकड़ बैटरी

OnePlus 13T – OnePlus ने अपना नया स्मार्टफोन 13T लॉन्च कर दिया है। 

OnePlus 13T

फोन अभी चीन में आया है लेकिन जितने तगड़े इसके फीचर्स हैं, इंडिया में भी आते ही ये काफी चर्चा में रहेगा। 

OnePlus 13T में दमदार कैमरा है, बड़ी बैटरी है, और परफॉर्मेंस भी झकास है। देखने में भी फोन एकदम शानदार लगता है।

OnePlus 13T Features

Display – फोन में है 6.32 इंच की AMOLED स्क्रीन। इसका कलर, ब्राइटनेस और स्मूदनेस सब टॉप क्लास है। 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, और 1600 निट्स की ब्राइटनेस — मतलब चाहे मूवी देखो या गेम खेलो, मजा आ जाएगा। ऊपर से OPPO का Crystal Shield Glass, यानी स्क्रीन की भी सुरक्षा पक्की।

Camera – पीछे की तरफ दिए गए हैं दो 50MP कैमरे — एक मेन और दूसरा टेलीफोटो लेंस। फोटो खींचते वक़्त हाथ हिल भी जाए तो OIS टेक्नोलॉजी के चलते फोटो क्लियर आएगी। वीडियो रिकॉर्डिंग भी 4K 60fps तक होती है। फ्रंट में है 16MP कैमरा, जो डेली यूज़ के लिए एकदम फिट है।

Processor – वनप्लस कंपनी ने इस डिवाइस में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया है, जो आराम से हैवी गेम्स और मल्टीटास्किंग संभाल लेता है। ग्राफिक्स के लिए है Adreno 830 GPU, और Android 15 बेस्ड ColorOS 15 सॉफ्टवेयर मिलेगा।

RAM & ROM – OnePlus 13T स्मार्टफोन में आपको मिलेंगे 12GB और 16GB RAM के ऑप्शन। स्टोरेज भी 256GB से लेकर 1TB तक मिलता है। फोटो, वीडियो, फाइल — सबके लिए जगह भरपूर है।

Battery & Charging – फोन को देर तक चलाने के लिए 6260mAh की बैटरी दी गयी है, जो आसानी से पूरा दिन निकाल देती है। और जब चार्ज करने की बारी आती है, तो 80W SuperVOOC चार्जिंग कुछ ही मिनटों में फोन फिर से फुल कर देती है।

OnePlus 13T Price

इसका बेस मॉडल 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन में आता है, जिसकी कीमत चीन में करीब ₹39,000 है। इसके ऊपर वाले वेरिएंट 512GB और 1TB स्टोरेज वाले थोड़े और महंगे हैं, लेकिन जो फीचर्स मिल रहे हैं, उनके हिसाब से कीमत सही है।

Scroll to Top